जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में पिछड़े वर्ग के (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों के विवाह हेतु शादी अनुदान योजना की जनपद स्तरीय स्वीकृति समिति एवम् जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक, एवम् समस्त प्रकार की पेंशन योजना के संबंध मे अपराहन 4 बजे बैठक संपन्न हुई, जिसमें मा० सांसद प्रतिनिधि डा० ललित मोहन जादौन, श्रीमती दीक्षा जैन मुख्य विकास अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी/जिला समाज कल्याण अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी एवम् समस्त खंड विकास अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त उप जिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया कि उनके पोर्टल पर शादी अनुदान योजना के जो भी आवेदन उनके पोर्टल पर लंबित है, उनको जांच उपरांत आवश्यक कार्रवाई करते हुए तत्काल स्वीकृत कर अग्रसारित कराना सुनिश्चित करें साथ ही समस्त खंड विकास अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि समस्त प्रकार की पेंशन योजना के लाभार्थी जिनका आधार उनके बैंक खाते से लिंक नहीं है, उनका आधार बैंक खाते से लिंक कराते हुए एनपीसीआई सर्वर से मैपिंग संबंधी कार्यवाही पंचायत सहायक एवं पंचायत सेक्रेटरी के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh