फिरोजाबाद। स्वतंत्रता दिवस की 76 वीं वर्षगांठ पर सी.एल. जैन महाविद्यालय के पूर्व होनहार छात्र अमर शहीद कैप्टन देवेश कुमार कुलश्रेष्ठ की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। साथ ही शहीद कैप्टन के पिता को सम्मानित किया गया।
कंपोजिट विद्यालय रहना नगर क्षेत्र में क्षेत्रीय पार्षद राजेश यादव, नगर शिक्षा अधिकारी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुनीष शर्मा द्वारा शहीद कैप्टन देवेश कुमार कुलश्रेष्ठ के पिता दिनेश चंद्र कुलश्रेष्ठ का सम्मान किया गया। इसकेे बाद रहना की पुलिया स्थित अमर शहीद कैप्टन देवेश कुलश्रेष्ठ चौक पर पार्षद रामगोपाल, राजेश यादव, पंकज यादव, मनोज शंखवार, दिनेश यादव, श्रीचंद हैंडीक्राफ्ट, संदीप शर्मा, विष्णु पाराशर द्वारा शहीद कैप्टन देवेश कुमार कुलश्रेष्ठ की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में सी.एल. जैन महाविद्यालय के अध्यक्ष सेठ महावीर जैन, पूर्व सचिव अनिल यादव, प्रबंधक एडवोकेट प्रवीण कुमार भटनागर, प्राचार्य डॉ. वैभव जैन, डॉ उषा सिंह, डॉ उदयराज सिंह, बार काउंसिल फिरोजाबाद के अध्यक्ष एडवोकेट जे.पी. यादव, हेम कुमार कुलश्रेष्ठ, शशांक कुलश्रेष्ठ, सर्वेश यादव, विनीत श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, अर्चिंत यादव, अशोक यादव आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार