पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के नेतृत्व में चोरी/ नकबजनी की घटनाओ पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत चलाये जा रहे तलाश वांछित अपराधी चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन अभियान के दौरान मुखविर की सूचना पर थाना दक्षिण पुलिस द्वारा पूर्व में 6-7 दिन पूर्व थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त भोला को पूर्व में चोरी हुये रूपये 23400 सम्बन्धित मु0अ0सं0 549/23 धारा 380 से सम्बन्धित माल सहित गिरफ्तार किया गया ।
थाना दक्षिण फिरोजाबाद बाद पुलिस द्वारा चैकिंग संदिग्ध वाहन तलाश वांछित अपराधी व मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त भोला s/0 टेकचन्द्र प्रजापति उम्र करीव 25 वर्ष निवासी मुहल्ला नीबू वाला बाग गली नं 04 थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त घटना के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर पूर्व से मु0अ0स0- 549/23 धारा 380 भा0द0वि0 थाना दक्षिण फिरोजाबाद पंजीकृत है । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
♦️नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-♦️
भोला s/0 टेकचन्द्र प्रजापति उम्र करीव 25 वर्ष निवासी मुहल्ला नीबू वाला बाग गली नं 04 थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद ।
♦️बरामदगी का विवरण –♦️
23400 रूपये नगद ।
♦️आपराधिक इतिहास -♦️
1-मु0अ0स0- 549/23 धारा 380/411 भादवि0 थाना दक्षिण फि0बाद ।
♦️गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-♦️
1. प्र0नि0 श्री नरेन्द्र कुमार शर्मा थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री वीरेन्द्र सिंह चौहान थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
3. हे0का0 वीरेश कुमार थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।