थाना फरिहा पुलिस टीम द्वारा दहेज हत्या के मुकदमें के 02 वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण फिरोजाबाद के पर्यवेक्षण क्षेत्राधिकारी जसराना फिरोजाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना फरिहा पुलिस टीम द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 17.08.2023 को थाना फरिहा पर पंजीकृत सम्बन्धित मु0अ0स0 180/23 धारा 498ए/304बी भादवि व ¾ डी0पी0 अधि0 में अभि0गण 1. मानपाल सिहं पुत्र निहाल सिहं उम्र करीब 58 वर्ष 2. शकुन्तला देवी पत्नी मानपाल सिहं नि0 ग्राम दुगना थाना फरिहा जिला फिरोजाबाद गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त –
1. मानपाल सिहं पुत्र निहाल सिहं निवासी दुगुना थाना फरिहा जिला फिरोजाबाद ।
2. शकुन्तला देवी पत्नी मानपाल सिहं निवासी ग्राम दुगना थाना फरिहा फिरोजाबाद ।
अभियुक्तगण मानपाल व शकुन्तला देवी उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0स0 180/23 धारा 498ए/304बी भादावि व ¾ डी0पी0 अधि0 थाना फरिहा जिला फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री बैजनाथ सिहं थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 श्री घीसाराम थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।
3.कानि0 553 राजीव भाटी थाना फऱिहा जनपद फिरोजाबाद ।
4. कानि0 512 यतेन्द्र थाना फऱिहा जनपद फिरोजाबाद ।
5. म0कानि0 1276 मीना थाना फऱिहा जनपद फिरोजाबाद ।