जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में किसान समाधान दिवस आयोजित किया गया। जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में आए सभी कृषकों की कृषि से सम्बंधित सभी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को तत्परता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि पशुओं के लिए पेट के कीड़ों की दवाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, रोस्टर के अनुसार ट्यूबवेलो को विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराई जाए, गांव में गंदगी तथा मच्छरों के प्रकोप बढ़ने की शिकायत पर जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए की सफाई का कार्य एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव नियमित रूप से करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि कोल्ड स्टोर स्वामी एवं किसानों की संयुक्त रूप से बैठकें कराई जाए जिससे किसानों की समस्याओं का निराकरण हो सके। जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा की नर्सरी में पौधारोपण का कार्य नियमित रूप से जारी रहे, और किसानों को खाद बीज की उपलब्धता निरंतर रखी जाए।
किसान समाधान दिवस के अवसर पर डॉ0 सुभाष शर्मा ने पौद्धशाला, नर्सरी एवं उद्यान पर प्रकाश डालते हुए किसानों को सब्जियों की प्रजातियों तथा शंकर बीजों के प्रयोग करने शिमला, मिर्च, बैगन, टमाटर, प्याज, फूल गोभी एवम पत्ता गोभी की अच्छी पैदावार करने की जानकारी जनपद के दूर दराज क्षेत्रों से आए किसानों को जानकारी प्राप्त कराई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, उप निदेशक कृषि हरनाथ सिंह, जिला विकास अधिकारी महेंद्र प्रताप यादव, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, कृषि अधिकारी सुमित चौहान तथा संबंधित विभागों के अधिकारी एवं किसान उपस्थित रहे।