भाजपा आज मनाएंगी विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस
-14 अगस्स्त 1947 में बंटवारे के दौरान प्राण गंवाने वाले लोगों को दी जायेगी श्रद्वांजली
फिरोजाबाद। भारतीय जनपा पार्टी की एक बैठक मोढ़ा कनैटा स्थित भाजपा कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस बनााये जाने को लेकर मंथन किया गया।
भाजपा कार्यालय पर आयोजित बैठक में जिला प्रभारी नागेन्द्र दुबे गामा ने कहा कि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर 14 अगस्त को विभाजन के दौरान प्राण गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्वांजलि दी जायेगी। सोमवार को दीपा चौराहा टूंडला से मौन जुलूस निकाला जाएगा। वहीं फिरोजाबाद नगर में जैन मंदिर सुभाष तिराहे से गांधी पार्क चौराहे तक मौन जुलूस निकाला जाएगा। फिरोजाबाद में विभाजन के दौरान विस्थापित परिवारों को पालीवाल हाल में संगोष्ठी कार्यक्रम में आमंत्रित कर त्रासदी में प्राण गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी जायेगी। उन्होंने बताया कि 1947 में देश ने लाखों लोगों के बलिदान के फलस्वरूप स्वाधीनता प्राप्त की थी, मगर इसी दौरान देश को दो टुकड़ों में बांटे जाने का जख्म भी झेलना पड़ा। भारत से कटकर पाकिस्तान नया देश बना और बाद में पाकिस्तान के इसी पूर्वी हिस्से ने 1971 में बांग्लादेश के तौर पर एक नए देश की शक्ल ली। भारत के इस भौगोलिक बंटवारे ने देश के लोगों को सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक व मानसिक रूप से तोड़कर रख दिया था। ऐसे में इस त्रासदी में प्राण गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देकर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के आयोजन के जरिए भेदभाव, वैमनस्य व दुर्भावना को खत्म कर एकता, सामाजिक सद्भाव व मानव सशक्तिकरण की भावना को बढ़ाने में मदद मिलेगी। सांसद डॉ चंद्रसेन जादौन व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश रावत ने कहा कि त्रासदी में प्राण गंवाने वाले लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखा जाएगा। इसके अतिरिक्त विभाजन से संबंधित डॉक्यूमेंट्री को संगोष्ठी में भी दिखाया जाएगा। मुख्य तौर पर विभाजन से जुड़ी स्मृतियों व अभिलेखों को प्रदर्शनी के रूप भाजपा द्वारा प्रदर्शित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त भारत-पाकिस्तान के बंटवारे से संबंधित किताबों को पुस्तक प्रदर्शनी के माध्यम से आम लोगों के लिए सुलभ बनाया जाएगा। बैठक में जिलाध्यक्ष वृन्दावन लाल गुप्ता, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, विधायक टूंडला प्रेमपाल सिंह धनगर, अविनाश सिंह भोले, जिला मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता, ओम प्रकाश वर्मा, दीपक राजोरिया, हनुमंत सिंह बघेल, सुरेंद्र राठौर, उदय प्रताप सिंह, डॉ उम्मेद सिंह राजपूत, राजेश चौहान, विजय सिंह, देवेश भारद्वाज, आकाश शर्मा, अंकित तिवारी, श्रीनिवास शर्मा, आनन्द अग्रवाल, दुष्यंत जादौन, महेन्द्र दुबे, निकुंज शुक्ला, सोनी शिवहरे आदि उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार