यंग स्कॉलर्स अकैडमी में मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
-देश भक्ति गीतों नन्हे-मुन्ने बच्चों ने दी धमाकेदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
फिरोजाबाद। यंग स्कॉलर्स अकैडमी शिकोहाबाद के सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ‘मेरी माटी मेरा देश’ विषय के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का प्रबंधक डॉ ए.के आहूजा, निर्देशक डॉ संजीव आहूजा, निर्देशिका ईशा आहूजा, प्रधानाचार्य योगेश श्रीवास्तव ने मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पार्जन कर किया। कार्यक्रम में प्लेवे से लेकर यूकेजी तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा विविध वेशभूषा में अत्याकर्षण प्रदर्शन कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। कक्षा एक से लेकर पांच तक के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कक्षा 6 से 12 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए अलकनंदा, गोदावरी, कावेरी, नर्मदा हाउस, इंटर हाउस नृत्य एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका में निधि कृष्णा यादव, पूजा कपूर, प्रतिमा पाल एवं अनुराग दोनेरिया ने निर्वाह की। तथा नृत्य प्रतियोगिता के निर्णायक रेखा तेंगुरिया एवं डॉ अनीता रानी शर्मा रहीं। हिन्दी भाषण प्रतियोगिता में कावेरी हाउस ने प्रथम स्थान, नर्मदा हाउस द्वितीय एवं गोदावरी हाउस तृतीय स्थान पर रहे। नृत्य प्रतियोगिता में नर्मदा हाउस प्रथम, कावेरी हाउस द्वितीय एवं गोदावरी हाउस तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर डॉ एके आहूजा ने सभी प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम निश्चित रूप से शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहायक होते हैं। विद्याध्यन के साथ-साथ इस प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित होते रहने चाहिए। अंत में धन्यवाद प्रस्तुत करते हुए ईशा आहूजा ने सभी प्रतिभागियों के कार्यक्रम की सराहना करते हुए आगे बढ़ने को प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन सीमा मिश्रा एवं सोनिया श्रोतिय ने किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ अनीता रानी शर्मा, निधि कृष्णा यादव, शांति देवी आहूजा गर्ल्स कॉलेज ऑफ एजूकेशन, रेखा तेनगुरिया, पूजा कपूर, प्रतिमा पाल एवं अनुराग दोनेरिया आदि मौजूद रहे।