थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा दिनाँक 23-07-23 को हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक शातिर अभियुक्त रिहान को माल बरामदगी सहित किया गिरफ्तार । 🔸♦️
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के आदेशानुसार जनपद में चोरी/ नकबजनी की घटनाओं के शीघ्र खुलासे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में आज दिनाँक 11.08.2023 को थाना दक्षिण पुलिस द्वारा चैकिंग संदिग्ध वाहन व मुखविर की सूचना पर दिनांक 23.07.2023 को दीनदयाल उपाध्याय स्कूल पैमेश्वरगेट से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त 1. रिहान उर्फ बब्बू पुत्र साहिद अंसारी नि0 पुराना रसूलपुर हाजीपुरा थाना रसूलपुर फिरोजाबाद को चोरी हुये माल सम्बन्धित मु0अ0सं0 493/23 धारा 380/457 से सम्बन्धित माल ) सहित किया गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को मा0न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. रिहान उर्फ बब्बू उम्र 22 वर्ष पुत्र साहिद अंसारी नि0 पुराना रसूलपुर हाजीपुरा थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरण –
1.दो पाइप गोल लोहा ।
2.सर्किट (ज्वाइन्टर ) लोहा-2 अदद ।
3.फर्मा लोहा (पिलर बनाने वाला ) 2 अदद
4. लोहा कबाड करीब 45 किलो ग्राम ।
पंजीकृत अभियोगः-
1-मु0अ0स0- 493/23 धारा 380/457/411 भादवि0 थाना दक्षिण फि0बाद ।
गिरफ्तार / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.व0उ0नि0 श्री गौरव शर्मा थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 श्री वीरेन्द्र सिंह चौहान, थाना दक्षिण, फिरोजाबाद ।
3.हे0का0 वीरेश कुमार, थाना दक्षिण, फिरोजाबाद ।