फ़िरोज़ाबाद के थाना नारखी क्षेत्र के गांव नगला कूम में एक ब्यक्ति ने फांसी लगाकर किया सुसाइट, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी
वीओ /मामला है गांव नगला कूम का, जहाँ गुरुबार की सुबह करीव 10 बजे अजय नामक ब्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर जान दे दी, मोके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है शब को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया है,ग्रामीणों की माने तो अजय नामक ब्यक्ति शराब के नशे का आधी था, ओर सुसाइट करने से पहले तालाव में भी कूदा था, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है
About Author
Post Views: 201