2 अगस्त को घंटाघर चौराहे पर दुकानों में चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार 10 10 के नोटों की 22 गड्डियां नोटों की 29 मालाएं 3 किलो रेजगारी की बरामद।
फिरोजाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र के घंटाघर चौराहे के पास दो दुकाने हैं जिनमे शादियों में दूल्हे को पहनाने वाली नोटों की माला और नोटों की गड्डीया और रेहगारी की बिक्री की जाती है 2 अगस्त की रात को इन दोनों दुकानों की छत काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था जिसमें पुलिस ने विष्णु गुप्ता चोर को गिरफ्तार किया है,जिसके पास से पुलिस ने चोरी की हुई 10 10 के नोटों की 22 गड्डियां 29 नोटों की माला और 3 किलो रेजगारी बरामद की वही पुलिस इसमें जांच कर रही है कि कोई अन्य व्यक्ति भी इस शातिर चोर के साथ इस घटना में संलिप्त है या नही।
About Author
Post Views: 156