फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा बुधवार को एक विशाल मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी। जिसमें पुरानी पेंशन बहाली की मांग के अलावा शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं की मांग उठाई जायेगी।
शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमेश चंद्र यादव ने बताया कि नौ अगस्त दिन बुधवार को एक मोटर साइकिल रैली निकाली जायेगी। टूंडला, नारखी एवं फिरोजाबाद क्षेत्र की मोटर साइकिल रैली तिलक इंटर कॉलेज से 12 बजे निकलेगी। जसराना, सिरसागंज एवं शिकोहाबाद क्षेत्र की पाली इंटर कॉलेज से निकलेगी। जो कि जिला मुख्यालय पहुंचकर सम्पन्न होगी। वहीं शिक्षक संघ द्वारा जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा जायेगा। उन्होंने जनपद के शिक्षक-शिक्षिकाओं से रैली को सफल बनाने की अपील की है। इस दौरान राजीव कुमार शर्मा, पंकज भारद्वाज, रामकेश यादव, सुरेश मिश्रा, ओमप्रकाश यादव, सरिता यादव, सुनीता चौधरी, अर्चना, रेखा, रानी, सागर, रश्मि सिंह आदि रहे।