थाना टूण्डला पुलिस टीम के द्वारा अवैध असलाह लेकर घूमने वाले दो अभियुक्तगणों को किया गिरफ्तार ।🔸🔸
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के नेतृत्व में अवैध असलाह लेकर घूमने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार व उ0नि0 योगेश नागर मय हमराहीगणो के द्वारा चैंकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर फ्रेन्ड्स कालोनी बन्ना रोड से दो अभियुक्तगण 1. शैलेन्द्र 2. स्पर्श उर्फ कन्हैया को गिरफ्तार किया गया जिसमे अभियुक्त शैलेन्द्र के कब्जे से एक अदद पिस्टल 7.65 एमएम व दो अदद जिन्दा कारतूस 7.65 एमएम व अभियुक्त स्पर्श उपरोक्त के कब्जे से एक अदद तंमचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारसूत 315 बोर बरामद हुए । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण –
1. शैलेन्द्र उम्र करीब 25 वर्ष पुत्र रामेश्वर यादव निवासी जमुनी थाना आवागढं जिला एटा ।
2. स्पर्श उर्फ कन्हैया उम्र 28 वर्ष पुत्र विजय कुमार निवासी ग्राम बन्ना थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
पंजीकृत अभियोग –
1. मु0अ0स0 607/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0स0 608/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरण-
1.एक अदद पिस्टल 7.65 एमएम ।
2. दो अदद जिन्दा कारतूस 7.65 एमएम ।
3. एक अदद तंमचा 315 बोर ।
4. 02 अदद जिन्दा कारसूत 315 बोर ।
गिरफ्तार करने वाले अधि0/ कर्मचारीगण-
1.प्र0नि0 श्री प्रदीप कुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 योगेश नागर थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
3.हैका0 346 दिलीप कुमार थाना टूण्डला फि0बाद ।
4.हैका0 737 राजकुमार थाना टूण्डला फि0बाद ।
5. का0 123 भूपेन्द्र सिंह थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
7.का0 401 लक्ष्मण सिंह थाना टूण्डला जिला फि0बाद ।