एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाये जा अभियान ऑपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा कल दिनांक 06.08.2023 को कांवड यात्रा के दौरान भटके एक बच्चे उम्र करीब 08 वर्ष का पता तस्दीक कर उसके परिजनो को सकुशल सुपुर्द किया गया।

दिनांक 06.08.2023 को कांवड यात्रा के दौरान पटिकरा नहर पुल थाना क्षेत्र जसराना के अन्तर्गत मिले एक बच्चा उम्र करीब 08 वर्ष जो अपना नाम कन्हैया बता रहा था तथा अपना गांव व पता सही से नही बताकर ग्राम उरावर बता रहा था। एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी जसराना के पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष जसराना द्वारा गठित टीम द्वारा भटकते मिले बच्चे (कन्हैया) के परिजनो को गांव- गांव तलाश करते हुये ग्राम सुजावलपुर थाना क्षेत्र नसीरपुर फिरोजाबाद मे परिजन ओमकार पुत्र बीरबल सिंह निवासी सुजावलपुर थाना नसीरपुर फिरोजाबाद, अवनीश पत्नी ओमकार सिंह निवासी उपरोक्त को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया। बच्चे के परिवारीजनो द्वारा पुलिस के इस सराहनीय कार्य हेतु आभार प्रकट किया गया।

बच्चे को परिजनों के सुपुर्द करने वाली पुलिस टीम—
1. थानाध्यक्ष श्री महेश सिंह थाना जसराना फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार यादव थाना जसराना फिरोजाबाद ।
3. का0 574 रोहित कुन्डू थाना जसराना फिरोजाबाद ।
4. का0 844 गौरव कुमार थाना जसराना फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh