थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त दिलीप यादव को अवैध असलाह के किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के नेतृत्व में जनपद में चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चैकिंग, तलास वांछित / वारंटी अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के पर्यवेक्षण में मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा गस्त के दौरान मुखविर की सूचना पर रेलवे अन्डरपास मक्खनपुर नगला भाव सिंह पुल के अन्दर से अभियुक्त दिलीप यादव को मय एक अवैध तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस नाजायज के गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना मक्खनपुर पर 0अ0सं0-243/23 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
📌नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त -📌
1. दिलीप यादव पुत्र महेशचन्द्र यादव नि0 शंकरपुरी गली न0 01 कश्वा व थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
अभियुक्त दिलीप यादव का आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0स0-243/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट भादवि0 थाना मक्खनपुर, फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0 -910/15 धारा 401 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.एसओ श्री शिवभान सिंह थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार सैंगर थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3. है0का0 260 राजा भईया थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 425 मनवीर सिंह तोमर थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
4. का0 624 विश्न कुमार थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।