सीपीएस सांइस ओलपियाड में सुदिति ग्लोबल के छात्र उज्जवल ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
फिरोजाबाद। सुदिति ग्लोबल अकादमी के कक्षा आठ के छात्र उज्जल गुप्ता ने सीपीएस साइंस ओलंपियाड में बेहतरीन प्रदर्शन कर प्रथम चरण में दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरे चरण में पूरे भारत में 18 वीं रैंक प्राप्त की। यह कार्यक्रम लोक कला मंच नई दिल्ली में आयोजित किया गया था। अवॉर्ड के तौर पर छात्र को प्रमाण पत्र व घड़ी देकर सम्मानित किया गया। एसवीडी के ओपन चेस प्रतियोगिता में विद्यालय की कक्षा सात की छात्रा तन्वीराज ने जिला स्तर शतरंज प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र एवं पदक मिला। विद्यालय के संचालक किताब ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन किया जाना आवश्यक है। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ कमल कौशिक ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार