श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय उ0प्र0 द्वारा प्रदेश में चलाये जा रहे ऑपरेशन दृष्टि के क्रम में फिरोजाबाद पुलिस द्वारा जन सहयोग से लगवाये जा रहे हैं सीसीटीवी कैमरे ।

📌🎼 ऑपरेशन दृष्टि सीसीटीवी अभियान के अन्तर्गत लगवाए जा रहे सीसीटीवी कैमरों की समीक्षा में उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में जनपद फिरोजाबाद को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है । जनपद में अभियान लगातार प्रचलित है ।

🟩 जनपद के समस्त थाना/ चौकी क्षेत्रों में आमजन से संवाद करते हुए ऑपरेशन दृष्टि अभियान के अन्तर्गत दिनाँक 10-07-2023 से दिनाँक 01-08-2023 तक 811 स्थानों पर कुल 2327 सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा चुके हैं जिससे अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके ।

⬛ ऑपरेशन दृष्टि सीसीटीवी अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में थाना एका पुलिस टीम के प्रयास और कम्यूनिटी पुलिसिंग के माध्यम से नगला मंधाती पंचायत आज़मपुर , थाना – एका के प्रधान सुनील प्रधान के प्रयास की जितनी सराहना की जाये कम हैं ! उन्होंने अपने अथक प्रयास से तीन विभिन्न जगहों पर कुल 13 कैमरे (high quality IP based ) महत्वपूर्ण एवं strategic points पर लगवाये है। इन कैमरों का फीड सम्बन्धित थानाध्यक्ष और उच्चाधिकारियों के ऑफिस और मोबाइल पर भी रहेगा । सभी कैमरे उच्च क्वालिटी और नाइट विजन के साथ लैस है तथा मानक के अनुरुप डीवीआर एवं डिजीटल वॉल भी लगाई गयी है एसपी ग्रामीण महोदय द्वारा फीता काटकर उस क्षेत्र में ऑपरेशन दृष्टि की सफलता का उद्घाटन किया गया जिससे आमजनों को बेहतर सुरक्षा का वातावरण मिलेगा । इस पहल को लेकर सभी आमजनों में काफी उत्साह है ।

🟫 एसएसपी फिरोजाबाद द्वारा समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को अपने-2 थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों/ संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने हेतु दिया गया है एक विशेष लक्ष्य ।

🟦 ऑपरेशन दृष्टि अभियान के अन्तर्गत ज्वैलर्स की दुकानों / महत्वपूर्ण तिराहों / चौराहों / जनपद के प्रवेश एवं निकास के स्थलों पर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने हेतु आमजनों / सम्भ्रांत / नागरिकों / व्यापारियों संग मीटिंग कर किया जा रहा है जागरुक ।

🔴 मिश्रित एवं घनी आबादी क्षेत्र में जन संवाद स्थापित कर सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं जिससे किसी भी प्रकार की कानून एवं शान्ति व्यवस्था सम्बन्धी समस्या होने पर तत्काल विधिक कार्यवाही की जा सके ।

🟢 महिलाओं/ बालिकाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रमुख चौराहों/ स्कूल/ कॉलेजों/ कोचिंग संस्थानों एवं बाजारों में संदिग्ध गतिविधियों पर सीसीटीवी के माध्यम से रखी जा रही है पैनी नजर ।

🟣 सीसीटीवी कैमरा हमें अपने परिसर के आसपास की सभी गतिविधियों पर नजर रखने और ट्रैक करने में सक्षम बनाता है ।

🟠 प्रत्येक चिन्हित सीसीटीवी कैमरा स्थल पर बीट प्रभारी एवं स्थानीय नागरिकों की 05 सदस्यीय निगरानी समिति बनाई जा रही है । जिसके द्वारा समय-समय पर सीसीटीवी में कोई खराबी आने पर संवाद कर सीसीटीवी को सुचारु कराया जायेगा ।

⚫ प्रत्येक थाने पर एक सीसीटीवी रजिस्टर बनाया जा रहा है जिसमें सभी सीसीटीवी स्थलों की सूची अंकित कर समय-समय पर सीसीटीवी की क्रियाशीलता की जाँच की जायेगी । किसी भी खराबी की स्थिति में 05 सदस्यीय समिति से संवाद कर सीसीटीवी को क्रियाशील कराया जाएगा ।

🔘 जनपद के महत्वपूर्ण स्थलों का अधिष्ठापित सीसीटीवी कैमरों की लाइव मॉनिटरिंग सीधे थाने पर एलईडी स्क्रीन / वीडियो वॉल पर देखा जाएगा जिसके लिए स्थानीय नागरिकों / व्यापारियों से गोष्ठी कर रचनात्मक सहयोग प्राप्त किया जाएगा ।

⚪ थानों के सीसीटीवी कंट्रोल रुम (ऑपरेशन दृष्टि केन्द्र) पर 01 आरक्षी द्वारा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से महत्वपूर्ण स्थलों की निगरानी की जाएगी । कोई महत्वपूर्ण गतिविधि दिखाई देनें पर फोन / वायरलेस सेट के माध्यम से सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को सूचित किया जाएगा ।

🔴 समस्त सीसीटीवी स्थलों के कॉर्डिनेट्स प्राप्त कर उनकी जीआइएस मैपिंग की जा रही है । जिससे आवश्यकता अनुसार सीसीटीवी स्थल पर अतिशीघ्र पहुँचा जा सके ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार