वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ित व्यक्तियों को समय से अनुतोष प्राप्त कराने हेतु माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन में पुलिस लाइन सभागार में एक कार्यशाला आयोजित की गयी । इस प्रशिक्षण कार्यशाला में श्री सर्वेश कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक नगर / यातायत, श्री हीरालाल कनौजिया क्षेत्राधिकारी सदर / यातयात , श्री राजेश कर्दम सिह वरि0 सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, श्री भैया प्रेमचन्द एस0पी0ओ0 , श्री अतुल कुमार ए0पी0ओ0, श्री हरेन्द्र यादव पी0 ओ0 श्री आजादपाल सिह निरीक्षक यातायात एवं बीमा कम्पनीयों के कर्मियों एंव जनपद के प्रत्येक थाने से एक-एक उपनिरीक्षक द्वारा प्रतिभाग किया गया, कार्यशाला में गौहर अहमद बनाम उ0प्र0 राज्य परिवहन निगम के वाद में माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गये निर्देशों एवं पीड़ित को समय से अनुतोष दिलाने हेतु प्रक्रियात्मक कार्यावाही एवं प्रारुप से विस्तृत रुप से अवगत कराया गया, जिस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर / यातायात , क्षेत्राधिकारी सदर / यातायात एवं ए0आर0टी0ओं0 द्वारा दुर्घटना के उपरान्त निर्धारित प्रक्रिया पर विस्तृत रुप से प्रकाश डाला गया । बीमा कम्पनीयों की तरफ से उपस्थित कर्मियों द्वारा भी दुर्घटना दावा मामलों में परिलक्षित त्रुटियों पर प्रकाश डालते हुए थाना स्तर अपेक्षित कार्यवाही को समय से सही तरीके से दावा अभिकरण, सम्बन्धित बीमा कम्पनी को सूचना भेजने हेतु संवेदीकृत किया गया, प्रतिभाग करने वाले अधिकारीयों/कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यशाला का समापन किया गया ।