थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा अवैध तमंचे व जिन्दा कारतूस के साथ 02 अभियुक्तगणों को किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के नेतृत्व में जनपद में चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के पर्यवेक्षण में दिनांक 01.08.2023 को थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्तगण 1. योगेन्द्र कुमार उर्फ विनीत 2. पुष्पेन्द्र चौधरी उर्फ पीसी टाईगर को टीकामई गांव से एक अवैध तमंचा 315 बोर व कुल 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध मु0अ 0स0 482/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम योगेन्द्र कुमार उर्फ विनीत व मु0अ0सं0 483/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम पुष्पेन्द्र चौधरी थाना जसराना पर पंजीकृत कर अभियुक्तगण को जेल भेजा जा रहा है ।
🔴नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः-🔴
1. योगेन्द्र कुमार उर्फ विनीत पुत्र राकेश शर्मा निवासी न्यू प्रिन्स नगर कालोनी मैल रोज अलीगढ़ थाना देहली गेट जिला अलीगढ़ ।
2. पुष्पेन्द्र चौधरी उर्फ पीसी टाईगर पुत्र बच्चू सिंह निवासी ग्राम विजयगढ़ थाना गौण्डा जिला अलीगढ़ ।
अभियुक्त योगेन्द्र कुमार उर्फ विनीत का अपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 1092/17 धारा 120बी/302/34/394/411/506 भादवि0 थाना देहली गेट अलीगढ ।
2. मु0अ0सं0 1110/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना देहली गेट अलीगढ ।
3. मु0अ0सं0 482/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जसराना फिरोजाबाद ।
⚫अभियुक्त पुष्पेन्द्र चौधरी उर्फ पीसी टाईगर का अपराधिक इतिहास⚫
1. मु0अ0सं0 569/21 धारा 392/411 भादवि0 थाना इगलास अलीगढ ।
2. मु0अ0सं0 607/21 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना इगलास अलीगढ ।
3. मु0अ0सं0 30/21 धारा 414/420 भादवि0 थाना खैर अलीगढ ।
4. मु0अ0सं0 306/21 धारा 354/504/506 भादवि0 व 7/8 पोक्सो एक्ट थाना देहली गेट अलीगढ ।
5. मु0अ0स0 718/21 धारा 336 भादवि0 थाना बन्नादेवी अलीगढ ।
6. मु0अ0स0 719/21 धारा 27/30 आर्म्स एक्ट थाना बन्नादेवी अलीगढ ।
7. मु0अ0स0 09/21 धारा 307/506 भादवि0 थाना रोरावर अलीगढ ।
8. मु0अ0स0 498/22 धारा 323/504/506 भादवि0 रोरावर अलीगढ ।
9. मु0अ0स0 499/22 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना रोरावर अलीगढ ।
10.मु0अ0स0 175/20 धारा 307/323/34 भादवि0 थाना सिविल लाइन्स अलीगढ ।
11.मु0अ0स0 483/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जसराना फिरोजाबाद ।
🟩गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-🟩
1. थानाध्यक्ष महेश सिंह थाना जसराना फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 सोमिल राठी थाना जसराना फिरोजाबाद ।
3. है0का09 183 बबलू सिंह थाना जसराना फिरोजाबाद ।
4. का0 1539 सचिन यादव थाना जसराना फिरोजाबाद ।