उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिनांक 17.07.2023 से 31.07.2023 तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत निर्देशों के अनुपालन में नियत तिथियों में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर / यातायात के पर्यवेक्षण एंव क्षेत्राधिकारी यातायात के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक यातायात द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान आज दिनांक 31.07.2023 को सड़क सुरक्षा पखवाडे का एस0एस0 कॉलेज जेहलपुर फिरोजाबाद में अपर जिला अधिकारी,फिरोजाबाद अपर पुलिस अधीक्षक नगर/यातायात फिरोजाबाद, नगर मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद, वरि0 सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाडा का समापन कार्यक्रम कराया गया कार्यक्रम में NCC कैडेट्स, सिविल डिफेन्स एंव स्कूल के छात्र / छात्राऐं आदि उपस्थित रहे जिन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरुक कर सड़क सुरक्षा सम्बंधी शपथ दिलाई गयी है ।
1-सड़क सुरक्षा पखवाडे के अन्तर्गत जनपद के विभिन्न स्कूल / कॉलेजों में जाकर यातायात पुलिस ने लगभग 10,700 स्कूली छात्र / छात्राओं व स्कूली वाहन चालको कों यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया है ।
2- सड़क सुरक्षा पखवाडे को सफल बनाने लिए लगभग 14,500 वाहन चालकों एंव आम जनमानस को यातायात नियमों के पालन करने के लिए यातायात पुलिस द्वारा जागरुक किया गया है ।
3-जनपद में चलने वाले ऑटो / टैम्पो , ई-रिक्शा आदि सवारी वाहन चालको की सड़क सुरक्षा पखवाडे के अन्तर्गत 06 गोष्ठी आयोजित की गयी है जिसमें लगभग 2850 वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया है ।
4-सड़क सुरक्षा पखवाड़े के अन्तर्गत यातायात निमयों का उल्लंघन करने वाले 6895 वाहन चालकों के विभिन्न धाराओं में चालान किये गये है :-
i-दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग न करने पर किये गये चालान -3050
ii-चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग न करने वालों के चालान – 246
iii-गलत दिशा में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालान -1079
iv-वाहन चलाते सयम मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले चालको के चालान – 279
v-दो पहिया वाहन पर तीन सवारी के विरुद्ध किये गये चालान – 460
vi-रेड लाइट का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के किये गये चालान – 1276
vii-अनाधिकृत रुप से नो – पार्किंग में खडे वानों के किये गये चालान -685
viii- गलत नम्बर प्लेट ( फोल्टी नम्बर प्लेट) में किये गये चालान – 92
5- अभियान के दौरान 695 वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेटर टेप लगाये गये हैं ।
6-यातायात पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जनपद में पड़ने वाले सभी दुर्घटना बाहुल्य स्थलों पर सूचनात्मक बोर्ड लगाये/लगवाये गये है साथ ही NHAI से समन्वय स्थापित कर मुख्य सड़क मार्ग के अवैध कटों को बन्द कराया गया है ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार