2 बुजुर्गों व एक युवक में बीच रोड पर चले लाठी डंडे वीडियो वायरल
फ़िरोज़ाबाद के थाना दक्षिण के हिमायूपुर क्षेत्र में दो बुजुर्गो को एक युबक बीच रोड पर चले लाठी डंडे डंडे से जमकर पीटा,वीडियो हुआ वायरल
बायरल वीडियो में वीच रोड पर हो रही लाठी डंडो से मारपीट की तस्वीर हिमायूपुर नाले की पुलिया सब्जी मंडी क्षेत्र की है,आप तस्वीरों में साफ देख सकते है एक युबक दो बुजुर्गो पर किस तरह से लाठी डंडे बरसा रहा है,, मारपीट का खेल करीव 5-से 10 मिनट तक चला,बताया जाता सब्जी की ठेल लगाने को लेकर विवाद हुआ हुआ था, भीड़ के एक सक्स ने वीडियो बनाकर रविबार की सुबह करीब 10 बजे सोशल मीडिआ पर बायरल कर दिया,ख़ूनी संघर्ष में दो बुजुर्ग जख़्मी होने की खबर है,पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है
About Author
Post Views: 208