अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में फिरोजाबाद पुलिस टीम द्वारा 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ ग्रामीण के कुशल पर्यवेक्षण एवं सम्बन्धित क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व में थाना रसूलपुर , नगला खंगर , खैरगढ़ व एका पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर दिनाँक 30-07-2023 को भिन्न-भिन्न स्थानों से 04 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगणों को माननीय न्यायलय के समक्ष पेश कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की रही है ।
नाम-पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणः-
1- आमिर पुत्र जहीरुद्दीन निवासी बल्लभनगर थाना उरई जनपद जालौन । सम्बन्धित मु0अ0सं0 400/23 धारा 354/376/506 भादवि थाना दक्षिण । (थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा)
2- अभियुक्त राजू पुत्र भूरे सिंह निवासी पापरी थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद । सम्बन्धित वाद सं0 10783/20 धारा 323,452,504,506 भादवि थाना नगला खंगर । (थाना नगला खंगर पुलिस टीम द्वारा)
3- बृजेश पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी गोशपुर थाना एका जनपद फिरोजाबाद, हाल निवासी नया बांस थाना अवागढ़ जनपद एटा । सम्बन्धित वाद स0 5662/16 धारा 363,366,376 व ¾ पॉक्सो एक्ट (थाना एका पुलिस टीम द्वारा )
4- अभियुक्त प्रवीन उर्फ इल्ली पुत्र एवरन सिंह निवासी बैरनी थाना खैरगढ जनपद फिरोजाबाद सम्बन्धित वाद सं0 775/20 धारा 363,366,354,504,भादवि व 7/8 पॉक्सो एक्ट थाना खैरगढ़ ।