फिरोजाबाद। उ.प्र महिला शिक्षक संघ की मासिक बैठक रॉयल सिटी पब्लिक स्कूल महावीर नगर में सम्पन्न हुई। बैठक में शिक्षिकाओं की विभिन्न समस्यां एवं संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा की गई।
उ.प्र महिला शिक्षक संघ की बैठक प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्य के नेतृत्व में रीमा सिंह यादव जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में संगठन के ब्लाकबार कार्यकारिणी के विस्तार, पुनर्गठन, अध्यापकों के चयन वेतनमान, शिक्षिकाआंे को संगठन की सदस्यता ग्रहण कराने एवं आगामी त्यौहारों पर कार्यक्रम आयोजित किये जाने का लेकर चर्चा हुई। बैठक में डॉ वंदना तोमर जिला महामंत्री, साधना, अनीता, नीति, दीप्ति, रेनू, नीलम, गीतांजलि, पारुल, अर्चना जादौन, मधु, रुकमणी, नीतू, गरिमा, नमस्या, प्रिया, विनीता, मिली, अनीता भास्कर, नीतू जादौन, प्रेमवती, रश्मि, प्राची गुप्ता आदि मौजूद रही।
About Author
Post Views: 177