फिरोजाबाद। शहर के बिहारी नगर में छह मई को चूड़ी जुड़ाई करते समय हुए अग्निकांड में झुलसे परिजनों को सदर विधायक की मदद से आर्थिक मदद उपलब्ध कराई गई।
मुहल्ला बिहारी नगर में एक ही परिवार के चार लोग चूड़ी जुड़ाई करते समय तेल की कुप्पी में आग लगने की वजह से झुलस गए थे। जिनमें राजवती देवी पत्नी जिलेदार शंखवार, दीपक पुत्र रामानंद, श्रीमती किरन शंखवार पत्नी रामानंद की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। विधायक ने प्रयास करने के बाद शासन से पीड़ित परिवार को छह लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्राप्त कराई है। इस मौके पर एसडीएम पल्लव, तहसीलदार संतराज, कानूनगो राधेश्याम, लेखपाल संजय उमेश राठौर, श्याम सिंह यादव, सुनील शर्मा, मनोज शंखवार, पंकज यादव, राजेश यादव, मुनेंद्र यादव, रामबहादुर शंखवार, कायम सिंह शंखवार आदि उपस्थित रहे।
About Author
Post Views: 155