एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त ललित को अवैध पिस्टल 08 एमएम सहित गिरफ्तार किया ।
🟩 प्रेमिका के महंगे खर्च उठाने के चलते आ गया अपराधियों की संगत में और करने लगा अवैध पिस्टल की खरीद-फरोख्त ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद, क्षेत्राधिकारी नगर फिरोजाबाद के सफल पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक उत्तर के नेतृत्व में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैंकिंग हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कड़ी मेहनत लगनशीलता एवं पतारसी सुरागरसी से अभियुक्त ललित पुत्र बालकृष्ण राठौर निवासी ओझा नगर थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद को मय एक अदद देशी निर्मित पिस्टल 8 MM के उ0नि0 मनोज कुमार पौनिया थाना उत्तर मय हमराह पुलिस बल द्वारा दि0 29.07.2023 को दखल के पीछे बालू की टाल/टावर के पास थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त ललित कुमार उपरोक्त ने बताया कि मैं गाजियाबाद में बी फार्मा का छात्र हूं अपनी प्रेमिका के महंगे खर्च उठाने के लिए मैं अपराधियों की संगत में आ गया और पिस्टल की खरीद-फरोख्त करने लगा पूर्व में उक्त अभियुक्त के द्वारा किए गए पिस्टल की खरीद-फरोख्त के बारे में जांच की जा रही है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1-ललित पुत्र बालकृष्ण राठौर निवासी ओझा नगर थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त-
मु0अ0सं0 587/23 धारा 9(1)A(1)/25(2) आर्म्स एक्ट थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगी-
एक अदद देशी निर्मित पिस्टल 8 MM ।
गिरफ्तारी का स्थान व समय –
दखल के पीछे बालू की टाल/टावर के पास थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद से दिनांक 29.07.2023 को समय 08.10 बजे ।
गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिंह थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 मनोज कुमार पौनिया थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
3.उ0नि0 महावीर सिंह थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
4.का0 348 कन्हैया रावत थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।