सरकार के लाख कोशिश के बाद भी शरारती तत्व अपनी खुरापात से बाज नही आते देव प्रतिमाओं को किया खंडित ग्रामीणों की लगी भीड़ सूचना पर पहुंची पुलिस नई प्रतिमाएं लगवाने की की व्यवस्था बोले सीओ आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर होगी सख्त कार्यवाही
फिरोजाबाद थानां शिकोहाबाद क्षेत्र के गाँव आमरी में दलित बस्ती में एक आश्रम है जिसे शाला के नाम से जाना जाता है रात्रि के समय किसी अराजक तत्व ने खुरापाती दिमाग दौड़ा कर देव प्रतिमाएं खंडित कर दी ताकि समाज मे ताकि विवाद जोर पकड़ जाय सूचना मिलते ग्रामीणों की भीड़ लग गए सूचना मिलते ही सीओ देबेन्द्र सिंह कोतवाल हरमिंदर मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे ग्रामीणों से वार्ता कर शांति कराया नई प्रतिमाएं लगवाने के आश्वासन दिया
सीओ देवेन्द्र सिंह ने कहा डायल 112 पर सूचना मिली थाने के पुलिस फोर्स के साथ आये है जाँच की जा रही है आरोपियों की तलाश की जाएवी तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी आरोपियों पर सख्त कार्यवाही करेंगे नई प्रतिमाएं स्थापित की जाएगी