घर से बुलाकर युवक को मारी गोली गंभीर घायल
फ़िरोज़ाबाद के हिमायुपुर इलाके में कुछ लोगो ने घर से बुलाकर युबक को गोली मारकर किया घायल, घटना की प्रष्टभूमि में रंगदारी बताई जा रही है, मोके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी
पूरा मामला है थानां दक्षिण के हिमायुपुर का जहाँ गुरुबार की देरशाम मोनू यादव उर्फ नूना नामक युवक को मोहल्ले के कुछ नामजद लोगो ने गोली मार दी,और आरोपी मोके से फरार हो गए, गोली लगने से मोनू उर्फ नूना गंभीर रूप से घायल हो गया ,घायल युवक की माने तो आरोपी रवि घर से बुलाकर लाया था,रास्ते में आकर गोली मार दी, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है, वही घायल युबक की हालात गंभीर होने के कारण इलाज के लिए आगरा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है।
About Author
Post Views: 276