फिरोजाबाद। महापौर कामिनी राठौर एवं नगर आयुक्त घनश्याम मीणा निर्देशन में नगर निगम फिरोजाबाद द्वार स्वच्छ भारत मिशन एवं नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के अन्तर्गत वायु की गुणवत्ता में सुधार हेतु, सीवर की सफाई एवं जलभराव की समस्या से निजात दिलाये जाने हेतु एक सुपर सकर मशीन, दो डम्प टैंक सहित, दो रोड स्वीपिंग मशीन, दो स्प्रिंकलर मशीन आदि को 4,77,65000 रू. की लागत से क्रय किया गया।
मंगलवार को महापौर कामिनी राठौर ने जौनल सैनेटरी ऑफीसर संदीप भार्गव के साथ रोड स्वीपिंग मशीन का जैन मन्दिर से लेकर मथुरा नगर बाईपास रोड एवं सुपर सकर मशीन का आसफाबाद सर्विस रोड पर डेमो किया गया। इसके पश्चात् महापौर ने शहर में गन्दगी एवं हवा की गुणवत्ता में सुधार हेतु आगामी एक अगस्त से उक्त मशीनों को नियमित चलाकर सफाई एवं जलनिकासी कराये जाने हेतु जेडएसओ को निर्देशित किया। इस दौरान पार्षदगण, जनप्रतिनिधिगण सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।