जिलाधिकारी डॉ० उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में उoप्रo कौशल विकास मिशन में आबद्ध प्रशिक्षण प्रदाताओं के साथ बैठक कलैक्ट्रेट सभागार की गयी। बैठक में प्रशिक्षण प्रदाताओं को निशन मुख्यालय से आंवटित प्रशिक्षण लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति की समीक्षा की गयी। उक्त बैठक में UPSDM के अन्तर्गत कार्यरत प्रशिक्षण प्रदाता – हाईलाइन एजूकेयर प्रा० लि० एंव बॉनसन इन्स्टीटयूट ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी के द्वारा प्रशिक्षण कार्य प्रारंभ न करने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। दीक्षा जैन, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण प्रदाताओं को निर्देश दिये गये कि प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार दिलाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनान्तर्गत कार्यरत पीआईए० को आंवटित प्रशिक्षण लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति की समीक्षा की गयी, जिस पर पंकज निर्वाण, जिला समन्वयक द्वारा अध्यक्ष को अवगत कराया गया है कि जनपद में 12 पीआईए कार्यरत है जिनमें से 11 पीआईए के आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र जनपद से बाहर स्थापित है व पीआई गौतम बुद्ध वेलफेयर सोसायटी का आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र तहसील – टूण्डला में स्थापित है। अध्यक्ष द्वारा डीडीयूजीकेवाई योजनान्तर्गत प्रशिक्षण केन्द्रों के औचक निरीक्षण किये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही अध्यक्ष महोदय द्वारा निर्देश दिये गये जनपद में रोजगार की मांग को दृष्टिगत रखते कोर्सों का चयन कर प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिलाया जाये। बैठक में नेहा बाजपेयी प्रधानाचार्य सनन सिंह एवं सत्येन्द्र सिंह श्रीवास्तव एमआईएस मैनेजर, पुष्पांक त्रिपाठी, एमजीएनफ, ज्योति जैन, प्रशिक्षक अजीत कुशवाह, कार्या० सहायक व प्रशिक्षण प्रदीता आदि उपस्थित रहे।