फ़िरोज़ाबाद के थाना रसूलपुर क्षेत्र के बरी चौराहे के समीप बाइक और थ्री व्हीलर टेम्पो हुयी भिड़ंत,घटना बाद हुयी मारपीट,6 लोग घायल,मोके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच में जुटी
वीओ -मामला है फतेहाबाद रोड बरी चौराहे का, जहाँ थ्री व्हीलर और बाइक में भिड़ंत हो गयी,घटना के बाद मोके पर घायल बाइक सवार लोगो के गांव के लोग भी मोके पर आ गये, घटना को लेकर दोनों पक्षो में जमकर मारपीट हो गयी, हादसे व मारपीट में बाइक सवार और टेम्पो सवार 6 लोग घायल हुये है, मोके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है, वही पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है
About Author
Post Views: 207