सिरसागंज। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के तत्वाधान में जिला विज्ञान क्लब के कार्यालय पर जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने विद्यार्थियों को आई फ्लू के प्रति जागरूक किया।
उन्होंने बताया कि देश के कई शहरों में बारिश की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। इस समय आँखों से जुड़ी बीमारियां भी तेजी से बढ़ने लगी है, जिसमें आई फ्लू के केस लगातार बढ़ रहे हैं। आई फ्लू से पीड़ित व्यक्ति की आँखो में दर्द, लालपन जैसी कई परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। ऐसे में सभी को आई फ्लू के संक्रमण से बचना चाहिए। आई फ्लू के दौरान आँखों के सफेद हिस्से में संक्रमण हो जाता है। आई फ्लू के ज्यादातर मामले सर्दी खांसी वाले वायरस की वजह से बढ़ते हैं। बरसात में फंगल इन्फेक्शन समेत हवा में प्रदूषण, वातावरण में नमी जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं। उन्होंने बताया कि आई फ्लू के मुख्य लक्षण आँखो का लाल होना, आँख में सफेद रंग का कीचड़ दिखाई देना, आँखो से पानी बहना, आँखो में सूजन, आँखो में दर्द एवं आँखों में खुजली होना है। आई फ्लू फैलने के कारण बारिश के गन्दे पानी में नहाने या फिर लम्बे समय तक पसीने में काम करने से आँखो में इन्फेक्शन की समस्या हो जाती है। इसके अलावा आई फ्लू से पीड़ित लोगों से हाथ मिलाने और गन्दे हाथों से आँखों को छूने से भी आँखों में इन्फेक्शन हो जाता है। आई फ्लू से बचने के लिए पीड़ित व्यक्ति काला चश्मा पहनकर रखें, टीवी या मोबाइल देखने से बचें, आँखों को बार-बार छूने से बचें। यदि किसी को आई फ्लू हो जाए तो आँखो को गुनगुने पानी से साफ करें, आँखों को साफ करने के लिए किसी साफ और सूती कपड़े का प्रयोग करें एवं आई फ्लू के लक्षण दिखते ही डॉक्टर से सम्पर्क करें। इस अवसर पर निवेदिका यादव, संयुक्ता, तनवी जादौन, अवन्तिका शर्मा, भूमी गुप्ता, संध्या, शालिनी, सोनाली, स्नेहा बघेल, अल्तिशा, रोली यादव, दीक्षा, लोकेश यादव, शिवम कुमार, मोहन, रोहित राजपूत, रितिक बघेल, अभिषेक कुमार, अनुराग, करन, सोहेल जैन, अनीश खान, राज खान आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh