फ़िरोज़ाबाद के थाना नगला सिंघि के गांव गढ़ी भाऊ में एक महिला की हुयी संदिग्ध मौत, परिजनों ने भतीजे पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस मामले की जाँच में जुटी
वीओ – मामला है गांव गढ़ी भाऊ का जहाँ रविबार की सुबह करीव 8 बजे गांव में उस बक्त सनसनी फेल गयी, जब 45 वर्षीय सर्वेश देवी नामक महिला की लाश कमरे के अंदर पड़ी मिली,घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है, मृतक के परिजनों की माने महिला की एक दिन पूर्व में उसके भतीजे प्रमोद से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, और जान से मारने की धमकी थीं,उसके बाद रविबार की सुबह भतीजा प्रमोद महिला की मौत की खबर देते हुये फरार हो गया, पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला पोस्टमार्टम हॉउस में रखवा दिया है, वही पुलिस मामले की जाँच पढ़ताल कर रही है
About Author
Post Views: 149