थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा साइबर फ्रॉड का शिकार हुए ब्रह्मदत्त गुप्ता की सम्पूर्ण राशि 85 हजार रूपये कराए वापस ।

ब्रह्मदत्त गुप्ता पुत्र शिवदत्त गुप्ता निवासी होलीवाली गली मैन रोड थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद के निवासी हैं, इन्होंने अपना सैमसंग का मोबाइल कम्पनी में रिपेयरिंग के लिये भेजा था, तो इन्होंने गूगल क्रोम से हेल्पलाइन न0 सर्च किया, तो साईबर ठगों ने इनके मोबाइल पर लिंक भेजकर इनका मोबाइल फोन हैक कर लिया, और इनके क्रेडिट कार्ड से 85000 रु0 की शोपिंग कर ली, तो ब्रह्मदत्त गुप्ता को इसका पता चला कि उनके साथ ठगी हुयी है, तत्काल इन्होंने अपनी सूचना थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद पर दी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,फिरोजाबाद के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा नोडल से पत्राचार कर इनके पूरे पैसे वापस करा दिये। पीडित ने अपने सभी रूपये वापस पाकर थाना पुलिस का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया । साथ ही सीओ सिरसागंज प्रवीण कुमार तिवारी द्वारा आम जनता से अपील की कि कोई भी हेल्पलाइन न0 गूगल से सर्च ना करें। और उन्होंने महत्वपूर्ण जानकारी लोगों से साझा की, और साईबर ठगी से बचने के लिये सुझाब दिये।
1. किसी भी अंजान व्यक्ति से ओटीपी शेयर ना करें।
2. किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक ना करें।
3. कोई भी हेल्पलाइन न0 गूगल से ना खोजें।
4. किसी भी अंजान व्यक्ति के साथ पैसे का लेनदेन ना करें।
5. फेसबुक, इंस्टाग्राम पर अंजान लोगों से दोस्ती ना करें।
6. टेलीग्राम, वाट्सअप पर आ रहे लुभावने आँफर में ना फसें।
7. अपनी बैंक अकाउंट डिटेल्स किसी के साथ शेयर ना करें।
8. अपने आधार कार्ड की बायोमैट्रिक एम. आधार एप्प के माध्यम से हमेशा लॉक रखें।
9. एटीएम से लेनदेन करते समय किसी व्यक्ति को अपने साथ ना रखें।
10. किसी भी बेवसाइट पर पेमेंट करने पहले उसकी पूरी जांच पड़ताल कर लें।

पैसे वापस कराने वाली थाना सिरसागंज पुलिस टीम –
1. प्रवीण कुमार तिवारी ( सीओ सिरसागंज सर्किल)
2. उदयवीर सिंह मलिक ( प्रभारी निरीक्षक थाना सिरसागंज)
3. हे0का0 विजय कुन्तल
4. हे0का0 पवन कुमार
5. हे0का0 सुनील कुमार
6. क0आ0 लोकेश चौधरी

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh