फिरोजाबाद। राज्य सरकार द्वारा विशेष मेगा वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत हरवीर सिंह जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फिरोजाबाद द्वारा जनपद न्यायालय प्रांगण में वृक्षारोपण कर अभियान का शुभारंभ किया।
इस अवसर जनपद न्यायाधीश ने पीपल, पाकड़ और बरगद का पौधा लगाकर बताया कि इन पौधों को ब्रहमा, विष्णु, महेश के नाम से भी संबोधित करते हैं। प्राधिकरण के सचिव यजुवेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि आज जनपद न्यायाधीश द्वारा अन्य न्यायिक अधिकारीगण के साथ राज्य स्तरीय वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का प्रारंभ जनपद न्यायालय प्रांगण से किया गया है। जो लगातार 15 अगस्त तक जारी रहेगा। इस कार्यक्रम के तहत जनपद न्यायालय एवं आवासों पर लगभग 1000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उक्त पौधे वन विभाग के सहयोग से प्राप्त किये जायेंगे। कार्यक्रम में जे.एम. सौम्या मिश्रा, सिविल जज जू.डि. एफ.टी.सी. स्वेता सोनी, सिविल जज जे.डी. नेहा चौधरी के अलावा जिला वन अधिकारी विकास नायर उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh