फिरोजाबाद। अधिकारियों की सांठगांठ से शिक्षक मलाई मार रहे हैं। या यूं कहें अधिकारियों की निगहबानी के बीच अटैचमेंट के नाम पर वह अपने मूल विद्यालय में नहीं जा रहे हैं। अटैचमेंट समाप्त कर मूल विद्यालय में तैनाती के निर्देश देकर अधिकारी स्वयं ही भूल गए।
पूरा मामला प्राथमिक विद्यालय पैमेश्वर गेट का है। जहां पर तैनात सहायक अध्यापिका कमलेश यादव का मूल विद्यालय प्रेमपुर रेपुरा है। नगर शिक्षा अधिकारी नंदलाल रजत ने शिक्षिका के अटैचमेंट को समाप्त करने के साथ ही उन्हें अपने मूल विद्यालय में वापस जाने के आदेश जारी किए थे। नगर शिक्षा अधिकारी आज प्राथमिक विद्यालय पैमेश्वर गेट का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। जहां उनसे पूछा गया कि आपके आदेश के बावजूद भी शिक्षिका अपने मूल विद्यालय में तैनाती नहीं पा रही है। तो नगर शिक्षा अधिकारी बोले उन्होंने कोई आदेश नहीं किया है और उनके संज्ञान में मामला नहीं है। वही विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के कक्ष की खिड़कियों को भी बंद कर दिया गया था, जब शिक्षिकाओं के कक्ष की खिड़कियां खुली हुई थी। इसके चलते बच्चे गर्मी में परेशान हो रहे थे।