सोशल मीडिया सेल टीम द्वारा किए गए व्यापक प्रचार-प्रसार एवं थाना जसराना पुलिस टीम के अथक प्रयासों के फलस्वरुप दिनांक 25.06.2023 को घर से गायब हुए बच्चे रवि को सकुशल बरामद कर किया गया परिजनों के सुपुर्द ।

🔖🔖 बच्चों को सकुशल पाकर परिजनों ने फिरोजाबाद पुलिस को कहा “धन्यवाद” ।

दिनाँक 30.06.2023 को अवधेश कुमार पुत्र रामवीर सिंह नि0 पलिया दोयम थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ने थाना जसराना पर सूचना दी कि दिनाँक 25.06.2023 को उसका पुत्र रवि किसी काम से जसराना गया था जो अभी तक घर वापस नही आया है । बच्चे को काफी खोजने पर भी कोई पता नहीं चल सका है । सूचना के आधार पर थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा मामले में बच्चों की गुमशुदगी के आधार पर अभियोग दर्ज किया गया था ।

गुमशुदा बच्चे की सकुशल बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में 02 टीमों का गठन किया गया था साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बच्चों की पहचान हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया था । गठित टीमों द्वारा सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण करते हुए पम्पलेट छँपवाकर, प्रमुख स्थानों जैसे बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन पर व्यापक सर्च अभियान चलाया गया एवं आस पास के जनपदों से समन्वय कर बच्चों की तलाश की जा रही थी ।

दिनाँक 18.07.2023 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बच्चों के फोटो, व पुलिस टीम की तत्काल कार्यवाही से गुमशुदा बच्चे के थाना पुलिस टीम द्वारा बरामद कर लिया गया । पूछताछ के दौरान बच्चे ने बताया कि वह अपने परिवार से नाराज होकर अपनी ऱिश्तेदारी मे चला गया था । थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा बच्चों को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है । बच्चों को सकुशल पाकर परिजनों द्वारा फिरोजाबाद पुलिस को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट धन्यवाद कहा ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh