थाना टूण्डला पुलिस टीम के द्वारा बस मे यात्रा के दौरान यात्रियों के बैग से सामान चोरी व राह चलते लोगो से टप्पेबाजी करने वाले 02 शातिर चोरो को किया गया गिरफ्तार ।
अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी गया सामान व आभूषण ,मोबाईल रैडमी, नगदी बरामद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के निकट पर्यवेक्षण में थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दो शातिर अभियुक्तगण 1. साबिर उर्फ 2. बोस उर्फ टैनी को दिनांक 18.07.2023 को समय 06.30 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से चोरी किया गया सामान एक अदद चैन पीली धातु ,एक अदद जोडी बिछिया सफेद धातु ,एक अदद मोबाईल रैडमी ,नगदी कुल 5270 रूपये बरामद । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण —-
दिनांक 04.07.2023 को एक वृद्ध महिला कस्वा टूण्डला मे सामान लेने के लिये आयी थी, जहां पर दोनो ठप्पेबाजो के द्वारा बृद्धि महिला को एक काला कपडा देकर के उसके कानो के कुन्डल उतरवा ले गये थे तथा दिनांक 17.06.2023 को एक महिला खाटू श्याम दर्शन से वापस आ रही थी जहा पर अभियुक्तगण के द्वारा उस महिला के बैग से एक चैन व बिछिया व मोबाईल रैमडी व नगदी चोरी कर ली थी । टप्पेवाजी की घटना के सम्बन्ध मे थाना टूण्डला पर मु0अ0स0 479/2023 धारा 420 भादवि व बैग मे हुई चोरी की घटना के सम्बन्ध मे थाना टूण्डला पर मु0अ0स0 533/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत हुआ था । उक्त घटनाओ का अनावरण करते हुये आज दिनांक 18.07.2023 को थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा उक्त चोरी की घटना को कारित करने वाले अभियुक्तगण को पुराना बाईपास उसायनी के पास से अभियुक्तगण 1. साबिर उर्फ सावरिया व 2. बोस उर्फ टैनी को गिरफ्तार किया गया ।
विवरण पूछताछ –
गिरफ्तार अभियुक्तगण ने बताया कि साहब हम दोनो लोग कस्बे मे घूमते रहते है कोई भी साधारण तथा वृद्ध ब्यक्ति या महिला दिखाई देती है उससे सोने चांदी के आभूषण ठग ले जाते है तथा वाहनो मे चढकर यात्रीयो के बैग से मौका पाकर के सामान चोरी कर ले जाते है । चोरी किये गये सामान को बेचने के लिये आ रहे है । कि आज पुलिस ने पकड लिया । अभियुक्तगण पूर्व मे भी जेल जा चुके है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. साबिर उर्फ सावरिया पुत्र सुदामा निवासी डेरा बंजारा त्रिलोकपुर के पास थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
2. बोस उर्फ टैनी पुत्र बूले खां निवासी डेरा बंजारा त्रिलोकपुर के पास थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त साबिर उर्फ सावरिया –
1. मु0अ0स0 533/2023 धारा 379/411 भादवि थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0स0 479/2023 धारा 420 भादवि थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0स0 112/2022 धारा 392/411 भादवि थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0स0 100/2022 धारा 328/379/411 भादवि थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0स0 154/2022 धारा 328/379 भादवि थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद
6. मु0अ0स0 170/2022 धारा 41/102 दप्रसं व 411/414 /420 भादवि थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद ।
7. मु0अ0स0 77/2022 धारा 328/379 भादवि0 थाना मखक्नपुर जिला फिरोजाबाद ।
8. मु0अ0स0 50/2022 धारा 279/338/304A भादवि थाना नसीरपुर जिला फिरोजाबाद।
9. मु0अ0स0 25/2022 धारा 379/411 भादवि0 थाना बसई मौहम्मदपुर जिला फिरोजाबाद।
10. मु0अ0स0 31/2022 धारा 379/411 भादवि0 थाना बसई मोहम्मदपुर जिला फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त बोस उर्फ टैनी –
1.मु0अ0स0 533/2023 धारा 379/411 भादवि थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0स0 479/2023 धारा 420 भादवि थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरण-
1. एक अदद चैन पीली धातु
2. एक अदद जोडी बिछिया सफेद धातु
3. एक अदद मोबाईल फोन रैडमी रंग नीला
4. कुल नगदी 5270 रूपये ।
गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्मचारीगण-
1. प्र0नि0 श्री प्रदीप कुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद।
2. उ0नि0 सुधीर कुमार थाना टूण्डला फि0बाद।
3. म0उ0नि0 अलवीना पठान थाना टूण्डला फि0बाद ।
4. हैका0 346 दिलीप कुमार थाना टूण्डला फि0बाद ।
5. हैका0 737 राजकुमार थाना टूण्डला फि0बाद ।
6. का0 123 भूपेन्द्र सिह थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
7. का0 761 राजेन्द्र सिह थाना टूण्डला जिला फि0बाद ।
8. हैका0 सतीश कुमार थाना टूण्डला जिला फि0बाद ।
9. का0 402 रवि कुमार थाना टूण्डला जिला फि0बाद ।
10. का0 सुरजीत कुमार थाना टूण्डला जिला फि0बाद ।