सिरसागंज। जिला प्रशासन एवं जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद डॉ निशा अस्थाना के निर्देशन में नेशनल रीडिंग माह का आयोजन 19 जून से 18 जुलाई तक किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत बच्चों को पुस्तकों के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए जिला विज्ञान क्लब के कार्यालय पर जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में विद्यार्थियों को पढ़ें और आगे बढ़े का संकल्प दिलवा गया।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस वर्ष नेशनल रीडिंग डे की थीम साक्षरता का उत्सव है। इस दिवस का बहुत महत्व है क्योंकि इसका उद्देश्य हमारे जीवन में पढ़ने के महत्व पर जोर देना है। यह पढ़ने से मिलने वाले लाभों की याद दिलाता है, जैसे पढ़ने के कौशल का विकास, रचनात्मकता, विश्लेषणात्मक सोच, शब्दावली का विस्तार और बढ़ी हुई एकाग्रता। आज के डिजिटल युग में, जहां मोबाइल फोन और टेलीविजन जैसे मनोरंजन के वैकल्पिक रूपों ने लोकप्रियता हासिल की है, पढ़ने की आदत में गिरावट देखी गई है। पढ़ना एक मौलिक गतिविधि है जो विश्राम, सीखने, एकाग्रता और संचार कौशल में सुधार सहित विभिन्न उद्देश्यों को पूरा करती है। पढ़ने की प्रासंगिकता इस डिजिटल युग में और भी अधिक महसूस की जाती है जहां फिल्मों, ऑडियो आदि ने पढ़ने की सुनहरी आदत की जगह ले ली है। नेशनल रीडिंग डे पीएन पणिक्कर की स्मृति को सम्मानित करने के लिए समर्पित है, जो एक दूरदर्शी व्यक्ति थे जिन्होंने व्यक्तिगत और सामाजिक विकास के लिए एक शक्तिशाली उपकरण के रूप में पढ़ने की पुरजोर वकालत की थी। इस अवसर पर अल्तिशा, रोली यादव, दीक्षा, शिवानी यादव, निवेदिका यादव, अयाज, ब्रजमोहन, कृष्णा, महेन्द्र सिंह, आयुष, शिवम कुमार, विकल्प शर्मा, अमन कुमार, प्रियांशु, मोहन, अनुराग, करण आदि उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh