फिरोजाबाद। पत्नी और बच्चों के साथ कश्मीर घूमने गए व्यापारी के बंद घर का जंगला काटकर चोर लाखों रुपए के जेवर और नगदी चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी उस समय हुई जब व्यापारी वापस अपने घर लौटे तो घर के अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गए, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
थाना रसूलपुर क्षेत्र के नया रसूलपुर गली नंबर 19 निवासी आस मोहम्मद फल का कारोबार करते हैं। 16 जुलाई को वह अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ कश्मीर घूमने के लिए गए थे। घर का बाहर से ताला लगाकर वह गए थे। आज सुबह जब वह ताला खोलकर अपने घर में घुसे तो अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गए। घर के अंदर चारों ओर कपड़े बिखरे हुए पड़े थे तो वही अलमारी और सूटकेस के ताले भी टूटे हुए पड़े थे। मकान स्वामी के मुताबिक घर के अंदर रखें 3 लाख 20000 की नगदी और करीब 5 तोले सोना, 250 ग्राम चांदी समेत अन्य कीमती सामान गायब था। चोरी की घटना को लेकर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की मौके पर पहुंची रसूलपुर पुलिस चोरी की घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। इस पूरे मामले को लेकर इंस्पेक्टर रसूलपुर ने बताया कि मकान स्वामी कश्मीर घूमने के लिए गया था। घर का बाहर से ताला लगा था चोर छत के रास्ते जंगला काटकर घर में घुसे थे तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।