फिरोजाबाद। सावन मास के द्वितीय सोमवार को भी कावड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था व कावंड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन मुश्तैदी के साथ जुटा दिखायी दिया। डीएम व एसएसपी सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारी लगातार कावंड़ मार्गों पर तैनात रहकर उनकी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करते रहें है।
सावन मास के द्वितीय सोमवार को जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार तथा एसएसपी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ शिकोहाबाद के एटा चौराहे पर लगाए गए कैंप में पहुंचकर वहां से निकलने वाले कांवरियों का पुष्प वर्षा कर व उनकी जीवन सुरक्षा की चिन्ता करते हुए सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक किया और उन्हे हेल्मेट भेंट कर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन कांवड़ियों की व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है, विभिन्न स्थानों पर पुलिस टीम को लगाया गया है जिससे किसी को कोई परेशानी नही हो, वही कावड़ यात्रा के रूट पर भारी वाहनों का प्रतिबंधित किया गया है। उन्होने बताया कि कावडियों की सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए कावड यात्रा मार्गाें पर नौ अस्थाई चौकी स्थापित की गयी हैै, मार्ग के किनारों पर लगे विद्युत खम्भों एवं तारों को ठीक कराया गया है। कावंड यात्रा मार्गांे को 9 जोन एवं 15 सेक्टर में बांटकर बडी संख्या मंे पुलिस व प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी लगाए गए है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार