सावन का द्वितीय सोमवार सोमवती अमावस्या के कारण काँवड़ यात्रा की धूम सोरों से बटेश्वर को निकली लाखो की संख्या में काँवड़ यात्री निकले पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था जगह जगह पानी और फल किए वितरण शिविर लगे
फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद नगर में सोरों से बटेश्वर मप्र जाने बाले काँवड़ यात्री शिकोहाबाद नगर के एटा चौराहा से सोमवार का द्वतीय सोमवार और सोमवती अमावस्या होने के कारण विशेष महत्व रहा ग्रामीण क्षेत्र में काँवड़ यात्रा के साथ गंगा स्नान दो दो पुण्य के कार्य होने के कारण इस सोमवार काँवड़ यात्रियों की संख्या लाखो में रही पुलिस प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की एसडीएम विवेक मिश्रा सीओ देवेंद्र सिंह कोतवाल हरमिंदर मिश्रा व्यवस्था कड़ी सुरक्षा में मुस्तेद दिखे
काँवड़ यात्रियों के लिए फल पानी की व्यवस्था के जगह जगह शिविर आयोजित किये गए
About Author
Post Views: 170