सर सैयद वेलफेयर सोसाइटी ने बच्चों को प्रदान की कॉपी किताब व बैग
फिरोजाबाद। सर सैयद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा बॉबी मैरिज होम में छात्र-छात्राओं कॉपी किताब एवं स्कूली बैग का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ इस्लामिक सेंटर के सचिव आलम मुस्तफा यकुबी, अबू हुरैरा डिग्री कॉलेज के डायरेक्टर अकरम मुस्तफा अयूबी ने फीता काटकर किया। इस पर आलम मुस्तफा यकुबी ने कहा कि अपने बच्चों को शिक्षा जरूर दिलाए। तालीम के बिना जीवन में अंधेरा ही अंधेरा है। शिक्षा के जरिए ही आगे बढ़ा जा सकता है। डॉक्टर जावेद ने कहा बेटियॉ शिक्षा ग्रहण कर सफलता की ओर आगे बढ़े। कार्यक्रम में 120 छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग, कॉपी किताब प्रदान की गई। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों को संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान रईसुद्दीन, मोहम्मद वसीम अकरम, डॉ आफताब बरकाती, रवि कुशवाह, सनम, मुमताज, राबिया, फातमा, अध्यक्ष डॉक्टर आसिफ, बॉबी भाई आदि मौजूद रहे।