फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र स्थित जूते वाली गली में एक दुकान का छज्जा गिरने से मलबे में दबकर दो लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ट्रॉमा सेंटर भिजवाया है। हादसे के दौरान गली में अफरा-तफरी मच गई।
मामला थाना दक्षिण क्षेत्र के जूते वाली गली का है। यहां पर रविवार 11ः30 बजे रामजीत पुत्र कालीचरन निवासी बरकतपुर थाना रसूलपुर और आलोक दुकान की सफाई कर रहे थे। बताया जाता है कि दुकान के छज्जे पर लगे हुए बोर्ड की साफ सफाई करते समय दुकान का छज्जा भरभरा कर गिर गया, जिसके साथ छज्जे पर खड़ा रामजीत और उसके नीचे खड़ा आलोक उस मलबे में दब गए। हादसे के दौरान चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों की भीड़ भी घटनास्थल पर जमा हो गई। सूचना पर पहुंची थाना दक्षिण पुलिस ने राहत कार्य शुरू कराते हुए मलबे में दबे रामजीत को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उनका उपचार चल रहा है। आसपास के लोगों ने बताया कि दुकान का छज्जा कमजोर होने के कारण गिर गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ, हैगनीमत रही कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय उस गली में अधिक लोग नहीं थे। अन्यथा गंभीर परिणाम हो सकते थे। इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा ने बताया कि सफाई करते समय दुकान का छज्जा गिर गया था। जिसमें दो लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार