फ़िरोज़ाबाद में बहिन से मिलने जा रहे बाइक सवार ब्यक्ति को अज्ञात वाहन ने एटा रोड गांव तिवरिया के समीप रौदा, हुयी दर्दनाक मौत, पुलिस मामले की जाँच में जुटी
वीओ – मामला है फ़िरोज़ाबाद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के एटा रोड गांव तिवारिया के समीप का, जहाँ देररात बाइक सवार सुभाष नामक ब्यक्ति अज्ञात वाहन रोदता हुआ मोके से फरार हो गया, हादसे में बाइक सवार ब्यक्ति सुभाष गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको आगरा ले जाते की बक्त मौत हो गयी,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वही पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है।
About Author
Post Views: 170