जिलाधिकारी ने नगर निगम द्वारा कराएं जा रहे सौंर्दीकरण कार्य का लिया जायजा
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने शहर को सुन्दर व व्यवस्थित करने एवं नगर निगम द्वारा कराए जा रहे सौन्दर्यीकरण के कार्याें का शहर के पूर्वी एंट्री पाइंट आसफाबाद ब्रिज के नीचे बनाए जा रहे ब्यूटीफुल आकर्तियांें व ग्रीनरी स्पॉट से लेकर शहर के पश्चिमी एंट्री पॉइण्ट सिक्स लेन ब्रिज के नीचे तक का निरीक्षण किया। निरीक्षण केेेेेेेेेेेेेेेेे दौरान उन्होने नगर निगम द्वारा शहर के प्रमुख स्थलों पर कराए जा रहे सौन्दर्यीकरण के कार्यांे का जायजा लिया और नगर निगम केे अधिकारियों कर्मचारियांे को निर्देश दिए कि इन स्थलों को सुन्दर, सुसज्जित व आर्कषित बनाया जाए। इसी श्रृंखला में उन्होने नबाब चौराहें पर कराए जा रहंे सौन्दर्यीकरण के कार्य का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने निरीक्षण के दौरान जैन मन्दिर चौराहें से शहर में प्रवेश करते हुए गांधी पार्क चौराहा, सिनेमा चौराहा, सदर बाजार, घण्टाघर चौराहा होतेे हुए शहर का प्रमुख चूड़ी बाजार बोहरान गली का निरीक्षण किया। जहां उन्होने बिजली के झुलते तार, कमजोर विद्युत पोल को ठीक कराने के लिए अधिशाषी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए। उन्होने नगर निगम के अधिकारियांे को भी निर्दंेश दिए कि वह चूडी बाजार को सुन्दर बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठायंे। निरीक्षण के दौरान उन्होने बताया कि आगे आने वाले समय में शहर को और सुन्दर, सुसज्जित बनाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, केएनए नीरज पटेल, जेडएसओ संदीप भार्गव, सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहेे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार