फिरोजाबाद। जायंट्रस ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद महिला शक्ति पदाधिकारियों द्वारा तिलक इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
शुक्रवार को महिला शक्ति पदाधिकारियों ने तिलक इंटर कॉलेज के प्रांगण में गुलमोहर, अमरूद, कनेर, सदा बहार, चाँदनी, गुड़हल आदि के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। महिला शक्ति द्वारा लगभग 100 पौधे रोपे गये। इस अवसर अध्यक्षा पूनम गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार से पृथ्वी का तापमान बढ़ रहा है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को वृक्ष लगाने की आवश्यकता है। वृक्ष ही जमीन के नीचे जलस्तर को बैलेंस रखते है। प्रशासनिक निर्देशिका प्राची अग्रवाल व वित्त निर्देशिका राखी बंसल ने बताया कि आज तिलक इंटर कॉलेज के प्रांगण में गुलमोहर, अमरूद, कनेर, सदाबहार, चाँदनी, गुड़हल आदि के पौधे लगाये है। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य राकेश, फेडरेशन अधिकारी वर्तिका जैन, मोनिका रानीवाला, नीतू, गौरी, उषा पाराशर, रेखा, रीता, एकता के अलावा पंकज भारद्वाज आदि मौजूद रहे।