घर से भाग कर आये प्रेमी प्रेमिका आत्महत्या को नहर में कूदे प्रेमिका की स्थानीय लोगों ने निकाला प्रेमी की पुलिस कर रही है गोताखोरों की मदद से तलाश
फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद थानां क्षेत्र के नेशनल हाईवे भूड़ा पुल से नहर में प्रेमी इमरान प्रेमिका प्रिया निवासी इंदरगढ़ जिला कन्नौज घर से भाग कर आये थे दोनो बाला जी मंदिर गए फिर दोनो आत्महत्या को एक दूसरे हाथ पकड़ कर नहर में कूद पड़े वही स्थानीय लोग कूद पड़े प्रेमिका प्रिया को निकाल लिया इमरान का कोई पता नही लगा पुलिस प्राइवेट गोताखोरों की मदत से प्रेमी इमरान की तलाश जारी है प्रिया को थानां शिकोहाबाद पुलिस साथ ले गयी
About Author
Post Views: 204