-एसएसपी ने टीआई और पुलिस कर्मियों को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के दिए निर्देश
फिरोजाबाद। हाईवे और सर्विस रोड पर गलत दिशा में वाहन दौड़ाने वाले लोगों की अब खैर नहीं होगी। यातायात पुलिस दूसरे रूटों पर आटो और ई-रिक्शा दौड़ाने वाले चालकों के साथ ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई करेगी। एसएसपी ने अपने कार्यालय में टीवी स्क्रीन पर यातायात की व्यवस्थाएं देख कर निर्देश दिए।
बेहतर यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत 16 हजार से अधिक ऑटो और ई-रिक्शा का रूट यातायात पुलिस ने पिछले महीने निर्धारित किया था। तमाम चालक इस व्यवस्था का पालन करने की बजाय दूसरे रूटों पर ई-रिक्शा और ऑटो दौड़ाते हैं। इस कारण कई स्थानों पर जाम की समस्या पैदा होती है। साथ ही हाईवे और दोनों तरफ के सर्विस रोड पर रोजाना सैकड़ों लोग गलत दिशा में छोटे-बड़े वाहन दौड़ा कर दुर्घटनाओं को दावत देते हैं। आए दिन घटनाएं भी होती हैं। एसएसपी आशीष तिवारी ने अपने कार्यालय में लगी टीवी स्क्रीनों पर यातायात की व्यवस्थाएं देख कर टीआई आजादपाल सिंह और पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।