कामिनी राठौर महापौर नगर निगम फिरोजाबाद द्वारा विकास कार्यों का किया गया शिलान्यास
महापौर नगर निगम फिरोजाबाद द्वारा मुख्यमंत्री व नगर विकास मंत्री के प्रेरणा से (N-CAP) के अन्तर्गत जन जन के विकास हेतु अपने वचनबद्धता के क्रम में विधानसभा शिकोहाबाद के पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा के साथ नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नं. 45 दतौजी कला में राधे के मकान से सोबरन सिंह के मकान तक साइड पटरी पर कलर्ड स्ट्रिप के साथ इंटरलोकिंग लगाने तथा साइड पटरी पर वृक्षारोपण एवं ट्रीगार्ड लगाने का कार्य जिसकी कुल लागत
कुल लागत ₹1192468 रुपए विकास कार्यों के शिलान्यास के लिए स्थानीय निवासियों ने महापौर फिरोजाबाद व पूर्व विधायक का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।
About Author
Post Views: 171