श्रीमान महानिदेशक महोदय,अग्निशमन तथा आपात सेवा मुख्यालय, उ0प्र0 लखनऊ महोदय के आदेश संख्या: एफएस-1506- 2022(1) दिनांक-जुलाई 11,2023 के अनुपालन में एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद महोदय के आदेशानुसार जनपद फिरोजाबाद में फायर आडिट स्कीम नम्बर -1 के तहत दिनांक-12/07/2023 को मुख्य अग्निशमन अधिकारी फिरोजाबाद ( सत्येंद्र पांडेय) प्रभारी अग्निशमन केंद्र फिरोजाबाद ( श्री दुर्गेश कुमार )तथा प्रभारी शिकोहाबाद, टुंडला के नेतृत्व में अपने अपने क्षेत्र में स्थित बैंको की चेकिंग की गई जिसका विवरण निम्नवत है:-
1.चेक किए गए बैंको की संख्या – 21
2. कितने बैंको में मॉकड्रिल कराई गई की संख्या – 07
3. कितने बैंको में इवैकुवेशन ड्रिल कराई गई की संख्या – 0
4. चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही का विवरण अग्नि शमन व्यवस्था पूर्ण कराने हेतु शाखा प्रबंधक को निर्देशित किया गया ।
5- सभी को फायर सम्बन्धी आवश्यक जानकारी देकर आपातकाल के समय में अग्निशमन उपकरणों का तत्परता से प्रयोग करने तथा सम्बन्धित फायर सर्विस पुलिस टीम एवं सम्बन्धित थाने पर सूचना देने हेतु जागरुक किया गया ।