फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का जिला सम्मेलन एवं शिक्षक विचार गोष्ठी का आयोजन महात्मा गांधी बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज में किया गया। जिसमें वक्ताओं ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संघर्ष करने की बात कही।
कार्यक्रम का शुभारम्भर शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी, आगरा शिक्षक खंड के पूर्व शिक्षक विधायक जगवीर किशोर जैन, पूर्व मंत्री इंद्रासन सिंह, महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा, देवेंद्र सिंह यादव, आलोक कुमार दुबे, मुकेश कुमार शर्मा ने दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम में जनपद के विगत दो वर्षो के नवागत शिक्षकों एवं रिटायर्ड शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हमें पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कितना भी संघर्ष करना पड़े, हम लोग करते रहेंगे। सरकार कह रही है नई पेंशन सही है, तो सांसदों व विधायकों को नई पेंशन क्यों नहीं दी रही है। शिक्षक पुरानी पेंशन एवं कैशलेस चिकित्सा के लिए संघर्ष करता रहेगा। जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती है। महात्मा गांधी कॉलेज की प्रधानाचार्य पूनम प्रकाश ने सभी आंगुतक अतिथियों एवं शिक्षको का आभार प्रकट किया। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक पंकज भारद्वाज, जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र यादव, जिला मंत्री राजीव शर्मा, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार मिश्रा, ओमप्रकाश यादव, संरक्षक रामकेश यादव, राजकुमार उपाध्याय, डॉ राघवेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया